Gadar 2 Review
Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के साथ ही गदर मचा दिया है। गदर को लेकर फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है।
ट्विटर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर शिखर धवन, युवराज सिंह से लेकर हार्दिक पांड्या तक ‘गदर 2’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अरे रुकिए रुकिए। ये ट्वीट्स असली अकाउंट से नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम वाले फेक अकाउंट से किए गए हैं।
गदर 2 रिलीज़ के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। लोग फिल्म देखने के बाद अपना रिएक्शन देने लगे। ज्यादातर लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर ही करार दिया। इस बीच ट्विटर परविराट कोहली के फर्जी अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया, ‘गदर 2 की जितनी तारीफ करो उतनी कम पड़ेगी। सनी देओल बेस्ट एक्शन हीरो और गदर 2 बेस्ट फिल्म है। मुझे फिल्म बहुत पंसद आई, आपको भी देखनी चाहिए।’
यही ट्वीट क्रिकेटर शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या के फेक अकाउंट्स से भी किए गए। कुछ लोग इन ट्वीट्स को असली समझकर लाइक भी करते दिखे। सनी देओल के फैंस की दीवानगी थिएटर से लेकर सोशल मीडिया पर साफ नज़र आ रही है। फिल्म को हिट कराने के लिए उनके चाहने वाले फेक अकाइंट बनाने से भी बाज़ नहीं आ रहे।
फिल्म में जैसी ही सनी देओल की एंट्री होती है फैंस चिल्लाने लगते हैं। सनी देओल के पाकिस्तान वाले डायलॉग्स सुनते ही सीटियां बजने लगती हैं। फैंस की ऐसी दीवानगी साउथ स्टार्स के लिए कई बार देखी गई है, लेकिन सनी देओल के दीवाने भी किसी से कम नहीं हैं। कुछ लोग हैंडपंप लेकर थिएटर के बाहर पहुंच गए तो कुछ लोग हथौड़ा लेकर ही थिएटर में फिल्म देखने पहुंच गए।
‘गदर 2’ के लिए फैंस की ऐसी दीवानगी के पीछे कई वजह हैं। सबसे पहली वजह है हिंदुस्तान-पाकिस्तान। दूसरी वजह है सनी देओल के फैंस। तीसरी वजह है पहली फिल्म ‘गदर’ का सुपरहिट होना। चौथी वजह है सनी देओल के दमदार एक्शन और डायलॉग। पांचवीं वजह है देशभक्ति और 15 अगस्त का मौका।
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow