Indian 2 Teaser OUT: इंडियन 2 लेकर लौटे सुपरस्टार कमल हासन
Indian 2 Teaser Out: साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों का सिलसिला जारी है, जहां पर साउथ स्टार कमल हासन अपनी धमाकेदार फिल्म इंडियन 2 लेकर आए है। इस फिल्म का टीजर सामने आया है जिसमें एक्टर हासन का बदला हुआ लुक कोई पहचान नहीं पा रहे है।
90 के दशक में आई फिल्म का सीक्वल
आपको बताते चलें, सुपरस्टार कमल हासन की यह फिल्म 90 के दशक में आई कमल हासन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ का सीक्वल है। जिसके दूसरे पार्ट को लेकर पहले से घोषणा हो गई थी जिसे अब पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है।
वीडियो में नजर आया कि, देश में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है हर जगह किसी ना किसी को लेकर लोगों को मजबूर किया जा रहा है। इसके बाद इस प्रकार के भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कम बैक इंडियन कहते है जिसके बाद कमल हासन अपनी एंट्री लेते है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का टीजर सामने आने के बाद अब फिल्म के रिलीज होने की अपडेट सामने आई है जो अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती है। इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में स्टारकास्ट की बात की जाए तो, फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और काजल अग्रवाल जैसे दमदार सितारे हैं। साउथ स्टार ब्रह्मानंदम इस मूवी में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।