Instagram Followed Vicky Kaushal: विक्की कौशल बने पहले इंडियन सेलिब्रिटी जिन्हें खुद इंस्टाग्राम करने लगा फॉलो
Instagram Followed Vicky Kaushal: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को फॉलो किया है।
विक्की कौशल बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। नए एज के अभिनेताओं में बात जब आला एक्टिंग की आती है तो विक्की कौशल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। विक्की ने साल दर साल फिल्मों में अपनी अव्वल दर्जे की अदाकारी से दर्शकों को चौंकाया है।
संजू का कमली हो या डंकी का सुखी, उड़ी हो या फिर सैम बहादुर… सपोर्टिंग एक्टर से लेकर मेन प्रोटोगोनिस्ट तक विक्की ने हर किरदार के साथ हमें हमेशा सरप्राइज किया है और अब एक बार फिर विक्की कौशल ने वो कारनामा कर दिया है जो आज तक कोई भी इंडियन सेलिब्रिटी नहीं कर पाए। तो आइए जानते हैं क्या है वो कारनामा?
दरअसल, पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को फॉलो किया है। ये बात खास इसलिए है क्योंकि विक्की कौशल पहले ऐसे इंडियन सेलिब्रिटी हैं जिसे इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिसियल हैंडल से फॉलो किया है। बता दें कि इंस्टाग्राम के ऑफिसियल हैंडल के 665 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इंस्टाग्राम सिर्फ 81 लोगों को फॉलो करता है जिसमें विक्की कौशल एकमात्र इंडियन सेलिब्रिटी बने हैं।
फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई थी। फिल्म में विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई। हाल ही में विक्की कौशल फिल्म डंकी में शाहरुख़ खान के दोस्त “सुखी” की भूमिका में नजर आए। फिल्म में कैमियो रोल होने के बावजूद विक्की अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे।