Kangana Ranaut: कंगना रनौत की तेजस बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम, ऋचा चड्ढा ने ली फिरकी
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है. कुछ सिनेमाघरों ने इसके शोज भी कैंसल किए हैं. फिल्म की आलोचनाओं के बीच कंगना रनौत की धुर विरोधी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक ट्वीट करके विवाद खड़ा कर दिया है.
उन्होंने ट्वीट में कंगना रनौत का नाम लिए बगैर लिखा, ‘कर्मों का फल मिलता है, जिसके बाद दोनों एक्ट्रेस के फैंस आपस में भिड़ गए, तो कोई फिल्म के फ्लॉप होने की वजह समझाने लगा.
ऋचा चड्ढा को एक यूजर टारगेट करते हुए लिखता है, ‘आपके पति अली फजल हैं. आपको कर्मा पर यकीन करने का हक है? क्या आप कुफ्र (नास्तिक) नहीं हो?’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘अगर कर्मा जैसा कुछ होता, तो बुरे लोग अपनी जिंदगी एन्जॉय नहीं कर रहे होते और अच्छे लोग परेशान नहीं हो रहे होते.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘यह कर्मा नहीं है. दर्शकों की ज्यादा उम्मीद है, जिससे मूवी फ्लॉप हो गई. ‘टॉप गन मैवरिक’ देखने के बाद खराब VFX वाली फिल्म तेजस के लिए कोई चांस नहीं था. कोई भी कास्ट हो, कॉन्टेंट ही किंग है. जितनी जल्दी समझ जाओ, उतना बेहतर रहेगा.’
यह भी पढ़ें: Bollywood News: वीकेंड में विक्रांत की फिल्म को मिला रिस्टार्ट
कंगना रनौत की फिल्म तेजस की ओपनिंग अच्छी नहीं रही. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म चार दिनों में 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है. खबरों की मानें, तो कई सिनेमाहॉल ऐसे थे, जहां एक भी टिकट न बिकने की वजह से ‘तेजस’ के शोज कैंसल करने पड़े.
ऋचा चड्ढा ने कभी कहा था कि कंगना रनौत के साथ मतभेद होने के बावजूद फिल्म ‘पंगा’ के सेट पर दोनों ने अच्छा वक्त बिताया था. बता दें कि ऋचा चड्ढा को कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी टारगेट कर चुकी हैं. उन्होंने कंगना रनौत को ‘जॉबलेस एक्टर’ कहा था.