Kangana Ranaut (कंगना रनौत) किसको डेट कर रही हैं, इस बात को जानने की कुलबुलाहट हर किसी में है। उनके फैन्स कंगना के दुलहन बनने का इंतजार कर रहे हैं। वह शादी और डेटिंग की हिंट कई बार दे चुकी हैं लेकिन उनके सपनों का राज कुमार कौन है, यह सबसे छिपा रखा है।
अब आए दिन किसी ने किसी से नाम जोड़े जाने से परेशान कंगना ने एक बार फिर से बताया है कि वह किसी को डेट कर रही हैं। दरअसल ईज माय ट्रिप के फाउंडर के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने पर लिंकअप की खबरें आने लगीं। इस पर उन्होंने खुद लिखा है कि निशांत पिट्टी से उनका ऐसा कोई रिश्ता नहीं है।
कंगना ने किया डेटिंग का खंडन
कंगना रनौत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कई पोस्ट शेयर कर रही हैं। इस बीच ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई। लोग इस पर तरह-तरह के कयास लगाने लगे। गॉसिप गलियारों में सुगबुगाहट होने लगी कि कंगना निशांत के साथ डेट कर रही हैं। खबर हेडलाइन्स बनकर कंगना तक पहुंची तो उन्होंने खुद इस बात का खंडन कर दिया।
हर दिन किसी से न जोड़ें नाम
कंगना ने डेटिंग की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा है, ‘मीडिया से मेरा विनम्र निवेदन है कि गलत जानकारी न फैलाएं। निशांत पिट्टीजी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। प्लीज सही समय का इंतजार करें और हमें शर्मिंदा न करें। किसी युवा लड़की का नाम हर दिन नए पुरुष के साथ जोड़ना ठीक नहीं, सिर्फ इसलिए कि दोनों ने साथ में फोटो खिंचवा ली।
हेयर स्टायलिस्ट से जोड़ा गया था नाम
कंगना का नाम बीते दिनों सैलून ओनर के साथ जोड़ा गया था। उन्होंने इन खबरों का खंडन भी किया था। दरअसल वह सैलून के बाहर हेयर स्टायलिस्ट का हाथ पकड़े दिखी थीं। इसके बाद मिस्ट्रीमैन के साथ कंगना की जोड़ी बना दी गई थी।
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow