Kingdom Of The Planet Of The Aps: वानरों का साम्राज्य दिखाती एक्शन-एडवेंचर फिल्म
Kingdom Of The Planet Of The Aps: बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड फिल्मों में आज अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लानेट ऑफ द एप्स’ (Kingdom Of The Planet Of The Aps) का टीजर ट्रेलर फैंस के लिए रिलीज किया गया है। इस फिल्म में वानरों के राज को एडवेंचर के साथ दिखाया गया है जो देखने पर एक दम रोंगटें खड़े कर देने वाला है।
जानिए कैसा है इस फिल्म का टीजर
यहां पर रिलीज किए गए इस फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लानेट ऑफ द एप्स’ फिल्म का वीडियो 1.52 सेकेंड का है। जहां पर फिल्म में नोआ की कहानी दिखायी जाएगी, जो चिम्पाजी सीजर के कई पीढ़ियों बाद पैदा हुआ है। ‘प्लानेट ऑफ द एप्स फ्रेंचाइजी’ की शुरुआत सीजर के साथ ही हुई थी।
They are back! First trailer at the Kingdom of the planet of Apes.
Film releases on May 24, 2024. pic.twitter.com/Xrh8tsY2vl
— LetsCinema (@letscinema) November 2, 2023
इसके अलावा फिल्म की कहानी में सीजर पहला चिम्पाजी है, जिसकी बौद्धिक क्षमताओं में एक साइंटिफिक प्रयोग के बाद बेतहाशा वृद्धि हो गयी थी और वो इंसानों की तरह बोलने भी लगा था। इस इवॉल्यूशन के बाद इंसानों की हलात जानवरों जैसी हो गयी है और वानर उन पर राज करने लगे।
जानिए किसने किया फिल्म का निर्देशन
आपको बताते चलें, इस फिल्म का निर्देशन वेस बॉल ने किया है। इसमें ओवेन टीग, फ्रेया एलन, केविन डूरंड, पीटर मैकॉन और विलियम एच मैसी ने अहम भूमिकाएं निभाई है। इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी को जोश फ्रीडमैन, रिक जाफी, अमांडा सिल्वर और पैट्रिक ऐसन ने लिखा है।