NTR  Birth Anniversary: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एन.टी. रामा राव की जन्‍म शताब्‍दी पर स्‍मारक सिक्‍का जारी किया

NTR  Birth Anniversary: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एन.टी. रामा राव के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष में आज राष्‍ट्रपति भवन के सांस्‍कृतिक केन्‍द्र में स्‍मारक सिक्‍का जारी किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि दिवंगत एन.टी. रामा राव ने तेलुगु फिल्‍मों के माध्‍यम से भारतीय सिनेमा और संस्कृति को समृद्ध किया। उन्‍होंने कहा कि अपने अभिनय के माध्‍यम से एन.टी. रामा राव ने रामायण और महाभारत के प्रमुख चरित्रों को जीवंत किया।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि एन.टी. रामा राव ने अपनी फिल्‍म मानुशुलांटा ओकाटे के माध्‍यम से सामाजिक न्याय और समानता का संदेश भी फैलाया, जिसमें कहा गया है कि सभी मनुष्य बराबर है। उन्‍होंने कहा कि एन.टी. आर ने अपने अभिनय के माध्‍यम से आम लोगों की पीड़ा को व्‍यक्‍त किया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि जनसेवक और नेता के रूप में भी एन.टी. आर उतने ही लोकप्रिय हुए। उन्‍होंने कहा कि अपने असाधारण व्यक्तित्व और कठिन परिश्रम से एन.टी.आर ने भारतीय राजनीति में एक विशेष अध्याय लिखा।

राष्‍ट्रपति मुर्मु ने एन.टी. आर पर स्‍मारक सिक्‍का लाने के लिए वित्‍त मंत्रालय की सराहना भी की। उन्‍होंने कहा कि एन.टी. आर का विशिष्ट व्यक्तित्व लोगों, विशेषकर तेलुगु भाषी लोगों के दिलों में हमेशा अंकित रहेगा।

Leave a Comment