Pakistani Artist: भारतीय फिल्मों-वेबसीरीज में काम कर सकेंगे पाक सेलेब्स

Pakistani Artist: भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में अब पाकिस्तानी कलाकारों को राहत मिली है जहां पर अब ये आर्टिस्ट भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे। इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट से फैसला सुनाया है। बता दें, साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया था।

जानिए कोर्ट ने फैसले में क्या सुनाया

यहां पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई की है इसमें न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने याचिका को खारिज कर दिया और साथ ही कहा कि याचिका में योग्यता नहीं है और उन्होंने पाया कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है।

लाइव लॉ ने कोर्ट के हवाले से कहा कि अगर ऐसी याचिका पर कानून द्वारा विचार किया गया तो यह सरकार द्वारा उठाए गए नए सकारात्मक कदम को कमजोर कर देगा। बता दें कि लंबे समय के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की धरती पर कदम रखा है क्योंकि आईसीसी विश्वकप भारत में हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Sunny Deol: गदर 2′ की सफलता पर सनी देओल ने दी प्रतिक्रिया

एक सिनेवर्कर ने की थी मांग

यहां पर रिपोर्ट की मानें तो, बीते दिन बॉम्बे हाई कोर्ट में एक सिनेवर्कर की पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका सुनाई है। यहां पर याचिकाकर्ता ने अपनी पेटिशन में भारतीय सितारों के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने की अपील की थी।

ये सितारे हो गए थे गायब

यहां पर मौजूदा समय में पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड से गायब है एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ (Raees) में नजर आई थीं तो वहीं फवाद खान (Fawad Khan) भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.