Poonam Pandey (पूनम पांडे): अल्लाह के लिए हिजाब और अबदुल्ला के लिए शरीर
Poonam Pandey: सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे हर बार अपने लुक से तबाही मचाने के लिए तैयार रहती हैं। एक बार फिर से हसीना को मुंबई में स्पॉट किया। इस दौरान पूनम पांडे ने अपने लुक से हर किसी को चौंका दिया है।
पूनम पांडे ऑल ब्लैक लुक में किसी बला सी दिखाई दे रही थीं।
पूनम पांडे के लुक की बात करें को हसीना इस दौरान काले लिबास में दिखाई दीं। पीछे से पूनम पांडे जहां घूंघट किए दिखाई दे रही थी तो वहीं जैसे ही वो पलटी तो हर कोई हक्का बक्का रह गया। सामने से पूनम ब्रालैट पहने हद से ज्यादा सेक्सी लुक में दिखाई दे रही थीं।