Ranveer-Deepika: रणवीर की इस आदत से परेशान हैं दीपिका, सबके सामने ही कर दिया खुलासा
Ranveer-Deepika: बी टाउन के सबसे हॉट कपल्स में से एक. रणवीर और दीपिका इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ ज्यादा ही खुलकर बात कर रहे हैं. तभी तो एक इवेंट में दीपिका ने अपने ‘रॉकी’ यानी रणवीर को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनने के बाद शायद ‘पेशवा बाजीराव’ को गुस्सा आ जाए.
शादी के बाद से दोनो ही एक दूसरे के सीक्रेट्स के बारे में खूब बाते कर रहे हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
दरअसल दोनो क्यूट कपल्स पहुंचे थे एक इवेंट में जहां उनसे कुछ सवाल किये गए. जैसे दीपिका की पसंद और नापसंद, वहीं दीपिका से भी रणवीर को लेकर उनके लूक्स के बारे में पूछा गया.इसके बाद वो सवाल आया जिसका जवाब सुनते ही रणवीर शॉक्ड हो गए.
जब दीपिका से पूछी गई रणवीर की आदतें
दीपिका से रणवीर को लेकर उनके ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बोलने के लिये कहा गया. बस फिर क्या था दीपिका ने फट से जवाब दिया कि ये मुझसे भी ज्यादा वक्त बाथरुम में लगाते हैं जहां वो देर तक शावर लेते हैं टॉयलट में काफी समय लगाते हैं साथ ही मुझेस ज्यादा टाईम तैयार होने में लगाते हैं.