Salaar Advance Booking: सालार से पीछे हुई शाहरुख़ की “डंकी” फिल्म की एडवांस बुकिंग
Salaar Advance Booking: 21 दिसंबर को शाहरुख़ खान की “डंकी” और 22 दिसंबर को प्रभास की ‘सालार’ सिनेमा घरों में दस्तक देगी.जहां एक ओर अब तक एडवांस बुकिंग में शाहरुख़ की “डंकी” काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।
लेकिन अब सालार ने डंकी को बड़ा झटका दिया है।
सालार ने डंकी को पछाड़ा
“डंकी” को पछाड़ कर प्रभास की “सालार” आगे बाद गई है.सालार के कम शोज के बाद भी ‘सालार’ के 2.62 लाख अधिक टिकट्स बिक चुके हैं।
इसके साथ ही कमाई में भी प्रभास की फिल्म 3 करोड़ से लीड पर है।
संबंधित खबर:
शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ के ब्लॉकबस्टर हैट्रिक होने की उम्मीद रख रहें हैं।
“डंकी” फिल्म के लिए 3,64,487 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई हैं. तो वहीं सालार के 6.26 लाख की टिकटों की बुकिंग हो गई हैं।
किसने की कितनी कमाई
डंकी फिल्म ने अब तक टिकट की एडवांस बुकिंग से 10.39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
तो वहीं एडवांस बुकिंग में “डंकी” से दोगुना ‘सालार’ ने अब तक 13.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।