Salman Khan के घर गणेश चतुर्थी पर जुटा पूरा परिवार
Salman Khan (सलमान खान) की बहन अर्पिता खान के घर हर बार की तरह इस बार भी गणेश भगवान को धूमधाम से वेलकम किया गया।
पूरे खानदान को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक साथ पूजा करते देखा गया। सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकांउट पर बहन अर्पिता के घर में आए बप्पा पूजन की वीडियों शेयर की, जिसमें अर्पिता खान पति आयुष शर्मा और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं। सलमान खान भी पैरेंट्स समेत अपने भाई-बहनों के साथ पूजा में शामिल हुए।
अर्पिता खान के घर आए बप्पा की पूजन आरती में सलमान खान अपने पूरे परिवार के सदस्यों संग दिखे. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गणेश भगवान की आरती का वीडियों पोस्ट किया जिसमें सलमान ने कैप्शन में गणपति बप्पा मोरया लिखा. सलमान और उनका परिवार गणेश भगवान की आरती पूरे श्रद्धा-भाव से करता नजर आया।
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर उतरे सितारे लेकिन क्यों- देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले सलमान खान की मां सलमा खान और पापा सलीम खान दोनों आरती के लिए आगे आए। उसके बाद सलमान अपनी भांजी के साथ गणेश भगवान की आरती करते दिखे. अलविरा अगिनीहोत्री खान, हैलेन, सोहेल खान अपने बेटे योहान संग पूजा करते नजर आए।