Animal में बॉबी देओल की पत्नी बनी थी शफीना शाह (Shafina Shah), अब बनने जा रही ‘मिस वर्ल्ड 2023’
Pakistani Actress Shafina Shah: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना के साथ साथ तृप्ति डिमरी ने भी अपने अपने किरदार से खुब सुर्खियां बटोरी।
इस बीच अब फिल्म में बॉबी देओल की दूसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल शफीना शाह भी लाइमलाइट में आ गई हैं। आखिर कौन हैं शफीना और क्या करती इसको लेकर हम आपको बतातें हैं पूरी जानकारी।
कौन है पाकिस्तानी एक्ट्रेस शफीना शाह-
एनिमल में बॉबी देओल की दूसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली शफीना शाह इस वक्त लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली शफीना एक कलाकार हैं। जो फिल्मों के अलावा मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं।
मिस वर्ल्ड बनने जा रही हैं शफीना-
शफीना शाह ने साल 2023 में ही मिस पाकिस्तानी वर्ल्ड का खिताब जीता था। जिसके बाद वो अगले साल पाकिस्तान को मिस वर्ल्ड में रिप्रजेंट करेंगी।