Singham Again Tiger Shroff Look: दीपिका के बाद अब टाइगर की भी सिंघम में एंट्री

Singham Again Tiger Shroff Look: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन ( Singham Again) से एक्टर टाइगर श्रॉफ का पहला लुक भी सामने आया है जहां पर वे कॉप की भूमिका में नजर आए है तो कही फायर के बीच शर्टलेस नजर आए।

टाइगर ने मारी धमाकेदार एंट्री

यहां पर फिल्म सिंघम की बात की जाए तो, अजय देवगन-अक्षय कुमार और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ की टीम में एक्टर टाइगर श्रॉफ को शामिल किया है। इस सामने आए लुक में एक्टर पहली फोटो में हाथ में राइफल थामे कार्गो और टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। इसके अलावा अन्य फोटो में फायर के बीच शर्टलेस नजर आ रहे हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.