Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद की फिल्म ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह की रोबोटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई है।

इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोबोटिक लव स्टोरी को देखने के लिए दर्शकों बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की कहानी को काफी एक अलग स्वाद देने के चक्कर में इसे कुछ और ही बना दिया गया। हलांकि, पहले दिन के बाद अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने तीसरे दिन अभी तक कितना बिजनेस किया है।

तीन दिनों में किया इतने करोड़ का बिजनेस

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलता नजर आ रहा है। फिल्म की ओपिनिंग डे बिजनेस ने दर्शकों को काफी निराश किया था, लेकिन दूसरे दिन यानी वीकेंड का इसे भरापूर फायदा मिला है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने ओपनिंग डे पर 6.7 करोड़ का बिजनेस किया।

वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 9.65 करोड़ कमाए। ऐसे में फिल्म के तीसरे दिन यानी रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने तीसरे दिन अभी तक 5.73 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 22.08 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकडें बेहतर होंगे।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कहानी की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में शाहिद एक रोबोटिक्स इंजीनियर होते हैं और कृति खुद एक रोबोट। शाहिद कृति की इस सच्चाई से अनजान उनसे प्यार से कर बैठता है। इस रोबोट को किसी और ने नहीं, बल्कि शाहिद की मौसी यानी डिंपल कपाड़िया जो एक रोबोटिक्स कंपनी की मालिक होती हैं, उन्होंने ही इसे बनाया है।

जब तक शाहिद को कृति का सच पता चलता है, तब तक बहुत देर हो जाती है। वो कृति को अपने पूरे परिवार से मिला चुका होता है और घर में शादी की रस्में भी शुरू हो जाती हैं। लेकिन सच जानने के बाद भी आर्यन का प्यार कम नहीं होता है।

इसी उधेड़बुन में उलझी है शाहिद और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म की कहानी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.