World Cup Drone Show: ड्रोन ने दिखाई गजब की कलाकारी, खुश हो जाएगा हर भारतीय का दिल
World Cup Drone Show: इस महामुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रोन्स ने गजब की कलाकारी दिखाई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये नजारा देख कर यकीनन हर भारतीय का दिल खुश हो जाएगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैकड़ों ड्रोन्स ने मिलकर कैसे आसमान में भारत का नक्शा और झंडा बनाया है. इतना ही नहीं, ड्रोन्स ने शानदार तरीके से कप की तस्वीर भी बनाई है. इसके अलावा भी ड्रोन्स के इस्तेमाल से स्टेडियम में कई तरह की कलाकारी की गई है, जो शानदार है.
Mesmerising Drone Show rehearsals at Narendra Modi Stadium ahead of World Cup 2023 Final.#INDvAUS #Worldcupfinal2023 #INDvsAUSfinal #NarendraModiStadium pic.twitter.com/Ur0bD4JR6A
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) November 18, 2023
इस ड्रोन शो वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘विश्व कप 2023 फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रोन शो’.