AAP News: इतनी विपरित परिस्थितियों के बाद भी ‘‘आप’’ अच्छा काम कर रही है- डॉ. संदीप पाठक

AAP News: भाजपा की साजिश के चलते 17 महीने बाद जेल से घर लौटे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है।

उन्होंने दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की मजबूती को धार देने और चुनाव में भाजपा को कड़ी पटखनी देने पर काम शुरू कर दिया है। इसी उद्देश्य से जेल से बाहर आने के तीसरे दिन ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए ‘‘आप’’ के तमाम बड़े नेताओं के साथ उच्च स्तरीय मैराथन बैठक की। बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि मनीष सिसोदिया 12 अगस्त को पार्टी के विधायकों और 13 अगस्त को पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 14 अगस्त से वो पूरी दिल्ली में पदयात्रा करेंगे और जनता से मिलकर दिल्ली का काम रोकने की कोशिश कर रही भाजपा की साजिशों को बताएंगे।

इस दौरान बैठक में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मौजूदा राजनीतिक हालातों के बारे में फीडबैक लिया और विधानसभा चुनाव में किस तरह से भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे, इस पर विस्तृत चर्चा कर रणनीति बनाई गई। इस दौरान नेताओं के आए सुझावों पर भी विचार किया गया और परिस्थितियों के अनुसार उस पर रणनीति बनाकर आगे काम करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह व राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, इमरान हुसैन, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, विधायक दुर्गेश पाठक, वरिष्ठ नेता जस्मिन शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में हुई पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक के बारे में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि सोमवार को सभी विधायकों की मीटिंग होगी, जिसमें सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके बाद मंगलवार को मनीष सिसोदिया सभी पार्टी के पार्षदों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया दिल्ली की जनता से मिलने के लिए पूरी दिल्ली में पदयात्रा के लिए निकलेंगे और लोगों से बात करेंगे। इस देश की जनता को अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का केवल एक ही एजेंडा है कि किसी तरह दिल्ली वालों का काम रोका जाए और आम आदमी पार्टी को तोड़ा जाए।

डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आज आम आदमी पार्टी मजबूती से खड़ी है और अच्छा काम कर रही है। साथ ही हमारी पार्टी हर राज्य में आगे बढ़ रही है। हम इन मुश्किलों से और ज्यादा मजबूत होकर निकले हैं। मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाकर उनसे मिलेंगे। जनता का आशीर्वाद हम पर बरकरार है। हम दिल्ली के लिए आगे भी खूब काम करेंगे।

मनीष सिसोदिया को कोई पद देने के सवाल पर डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल इसका फैसला लेंगे। इस समय हरियाणा चुनाव के लिए हमारी तैयारी चल रही है। अबतक हमने हरियाणा में करीब 40 से 50 जनसभाएं की हैं, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल रहीं और सांसद संजय सिंह भी सभाओं में लगातार जा रहे हैं। हरियाणा में आम आदमी पार्टी के लिए बहुत अच्छा माहौल है। हम पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और कड़ी टक्कर देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार को हुई बैठक दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित थी। हरियाणा में हमारे चुनाव कैंपेन पहले से ही जारी हैं।

हमें पूरा विश्वास, दिल्लीवाले भाजपा को नहीं देंगे एक भी सीट- सौरभ भारद्वाज

बैठक से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री और ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 17 महीने बाद जब से मनीष सिसोदिया जेल से घर लौटे हैं, तब से हमारे नेताओं, पार्टी कैडर और दिल्ली की जनता में बहुत जोश है और लोग हमें सड़क पर रोक-रोक कर बधाई दे रहे हैं। हमारे विधायकों के घर लोग पहुंच कर बधाई दे रहे हैं, विधायकों के दफ्तरों में लोग लड्डू बांट रहे हैं। ऐसे जोश के बीच आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस तरह से भाजपा की जमानत जब्त करना है, इसके बारे में चर्चा करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्लीवाले भाजपा को एक भी सीट नहीं देंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.