अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया, सीएम आतिशी, विधायक दिलीप पांडे के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय सड़क का लिया जायजा

अरविंद केजरीवाल पूरी तरीके से एक्शन मोड में आ गए हैं। गुरुवार को उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी और विधायक दिलीप पांडे के साथ तिमारपुर विधानसभा स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय सड़क का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने साजिश के तहत मुझे जेल भेजकर दिल्ली के काम रोक दिए थे। लेकिन अब मैं जेल से बाहर आ गया हूं। दिल्ली की जनता चिंता ना करे। अब मैं दिल्ली का कोई भी काम रूकने नहीं दूंगा और रूके हुए सभी काम जल्द पूरे कराए जाएंगे। इसी के मद्देनजर आज मैंने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क को जल्दी ठीक किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली की बाकी सड़कों को भी जल्द ठीक कराया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के सामने से गुजर रही सड़क पर खासकर पीक ऑवर्स के दौरान ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। यह सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। निरीक्षण के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्थानीय विधायक दिलीप पांडे से उनके विधानसभा क्षेत्र की अन्य टूटी सड़कों के बारे में भी जानकारी ली। विधायक ने बताया कि एक और सड़क है, जिसकी मरम्मत जरूरी है। इसके अलावा, एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में कुछ सड़कें हैं, जिनकी मरम्मत के लिए कार्य आवंटन की प्रकिया चल रही है। करीब 36 प्रोजेक्ट हैं, जिसमें 30 की स्वीकृति हो चुकी है।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो-चार दिन पहले मैं इनके एक बड़े नेता से मिला था। उनसे मैंने पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके उनको क्या फायदा मिला? उस नेता का जवाब सुनकर मैं बहुत भौचक्का रह गया। उस नेता ने मुझे बताया कि आपको गिरफ्तार करने से दिल्ली सरकार तो पटरी से उतर ही गई, दिल्ली तो ठप हो ही गई। मुझे उनका जवाब सुनकर बहुत दुख हुआ और बहुत तगड़ा शॉक लगा कि क्या मुझे गिरफ्तार करने का उनका मकसद केवल दिल्ली को ठप करना था। क्या मुझे गिरफ्तार करने का उनका मकसद दिल्ली सरकार को पटरी से उतारना था। क्या मुझे गिरफ्तार करने का मकसद दिल्लीवालों को तकलीफ पहुंचाना और दिल्ली के लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करना था।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि अब मैं आ गया हूं, आप चिंता न करें। आपके जितने भी रूके हुए काम थे, वो दोबारा शुरू होगे। जितनी समस्याए हैं, उन समस्याओं को ठीक किया जाएगा। अभी हम लोग डीयू के नार्थ कैंपस के सामने से गुजर रही सड़क का जायजा लेने के लिए आया थे। इस सड़क के नीचे पानी की पाइप लाइन पड़ी है। इस पाइप लाइन की वजह से सड़क टूट गई है। लोगों द्वारा इस सड़क को काफी इस्तेमाल किया जाता है। मैंने मुख्यमंत्री आतिशी से इस सड़क की मरम्मत को लेकर बात की है। अब इस सड़क को जल्द ही ठीक कराया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली के अंदर जो भी सड़कें टूटी हैं, उनका हम लोग मुआयना करेंगे और उनकी मरम्मत कराएंगे।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों का मकसद ही था कि दिल्ली का काम ठप करके आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना था। लेकिन हम दिल्ली के लोगों का काम रूकने नहीं देंगे। अब मैं जेल से बाहर आ गया हूं। अब सभी रूके हुए काम दोबारा चालू होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमेशा एक्शन मोड में थी, मैं जेल में भी एक्शन मोड में था।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने मुझे जेल भेजकर दिल्ली के काम रोक दिए थे। सड़कें भी ख़राब हो गईं। उनका यही मक़सद था। आज मैंने मुख्यमंत्री आतिशी जी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क को भी जल्दी ठीक किया जाएगा। दिल्ली की बाक़ी सड़कों को भी जल्द ठीक कराया जाएगा। अब मैं वापस आ गया हूं, दिल्ली के लोग चिंता न करें। दिल्ली के सभी रूके हुए काम कराएंगे।

उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी के साथ विश्वविद्यालय मार्ग की सड़क का निरीक्षण किया। सड़क बहुत जर्जर हाल में है। इसको जल्द बनाया जाएगा। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर दिल्ली को ठप करने की साज़िश रची थी। लेकिन दिल्लीवालों के बेटे अरविंद केजरीवाल जी अब फिर जनता के बीच में हैं, उनके मार्गदर्शन में दिल्ली के रुके काम दोगुनी गति से पूरे होंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.