Ayodhya weather: कैसा रहेगा अयोध्‍या में 3 दिनों तक मौसम, क्या मिलेगी राहत?

Ayodhya weather: उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में ठंड ने जनजीवन पर सीधा असर डाला है और आने वाले 3-4 दिनों तक कोहरा, शीत लहर और गलन परेशान करती रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि अयोध्‍या सहित उत्‍तर प्रदेश के अन्य जिलों में गंभीर कोल्‍ड डे की स्थिति रहेगी.

कई जिलों में घना कोहरा बना रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी. अयोध्‍या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं; यहां लाखों राम भक्‍त पहुंच रहे हैं.

मौसम विभाग ने कहा है कि रामनगरी अयोध्‍या में ठंड और शीत लहर बनी रहेगी. यहां 20 जनवरी को कोहरे छाया रहेगा तो 21 जनवरी को न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री बना रहेगा. सुबह और शाम- देर रात को घना कोहरा बना रहेगा. अयोध्‍या में 21 और 22 जनवरी को भी कोहरा बना रहेगा. 22 जनवरी को भी न्‍यूनतम मापमान 7 डिग्री बना रहेगा.

लखनऊ में 20 जनवरी को न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा है कि लखनऊ में 20 जनवरी को न्‍यूनतम तापमान में 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. यहां भी घना कोहरा छाया रहेगा, शीत लहर के कारण कोल्‍ड डे की स्थिति रहेगी. उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ रही है. ठंड की वजह से लोग कांप रहे हैं. इस दौरान घर हो या दफ्तर लोग अलाव, हीटर का उपयोग करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. सुबह के वक्त से ही घना कोहरा छा रहा है. प्रदेश में रविवार को कई हिस्सों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड की स्थिति बनी रही. आने वाले दो दिनों तक राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर चलने का अनुमान है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.