Categories: देश

Bank Holiday 2023: आज ही निपटा लें पूरे काम, कल से लगातार तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday 2023: यदि आप पैसों से संबंधित कोई लेन-देन करना चाहते हैं या​ किसी तरह का कोई लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल कल यानि 25 नवंबर से लगातार तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप भी परेशानी से बचने के लिए आज ही सारे जरूरी काम निपटा लें। तो चलिए जानते हैं तीन दिन कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे।

कल से लगातार तीन दिन बैंक बंद

आपको बता दें वैसे तो आरबीआई (RBI) द्वारा अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां घोषित की जाती हैं। पर कुछ नेशनल हॉलिडे (National Holiday) होते हैं। इस दिन सभी राज्यों में छुट्टियां रहती हैं।

25 नवंबर को चौथा शनिवार

आरबीआई (RBI) के अनुसार हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश दिया जाता है। इसके अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश होता है। इसी के चलते 25 नवंबर को माह का चौथा शनिवार पड़ेगा। जिसके चलते शनिवार को भी अवकाश रहेगा।

26 नवंबर को चौथा रविवार

आपको बता दें 26 नवंबर को महीने का चौथा रविवार है। यानि 25 नवंबर शनिवार के बाद 26 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा।

27 नवंबर को गुरूनानक जयंती पर यहां रहेगा अवकाश

आरबीआई द्वारा दिसंबर की छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की गई है उसके अनुसार 27 नवंबर यानि गुरूनानक जयंती पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी

आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंश जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।

लंबा वीकेंड

नवंबर का ये लंबा वीकेंड है। इसके बाद ऐसा ही एक वीकेंड दिसंबर में आएगा। जहां 23 दिसंबर को चौथा शनिवार, 24 दिसंबर चौथा रविवार इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस की छु​ट्टी रहेगी।

बैंक बंद होने पर रहेगा ये विकल्प

आजकल​ डिजिटलाइजेशन के इस दौर में भले ही बैंक बंद हों, लेकिन आपके पास आनलाइन बैंकिग की सुविधा चालू रहेगी।

इस दिन रहेगा अवकाश

25 नवंबर: चौथा शनिवार

26 नवंबर: चौथा रविवार

27 नवंबर: गुरूनानक जयंती

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां

आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां (Bank Holiday List) निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं।

आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है। यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, उनके प्रदेश में त्योहारों पर निर्भर करती हैं। जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।

NewsWala

Recent Posts

Cricket: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान दुबई में ग्रुप ए मैच में भिड़ेंगे

Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…

11 hours ago

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा इस्‍तीफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…

2 weeks ago

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्‍ली में सत्‍ता में वापसी की है

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्‍ली में सत्‍ता…

2 weeks ago

वसंत पंचमी पर्व पर विशेष

वसंत ऋतु की माघ शुक्लवपंचमी का वैदिक और पौराणिक महत्व है।

3 weeks ago

India showcases military might and cultural heritage at Kartavya Path on 76th Republic Day

The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…

4 weeks ago

Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow

Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow

1 month ago