Basti News: यूपी के बस्ती में दुष्कर्म का आरोपी नायब तहसीलदार गिरफ्तार
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहाँ महिला नायब के साथ मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार नायब घनश्याम शुक्ला को रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आरोपी घनश्याम शुक्ला के ससुर,बहन और साले को शरण देने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी घनश्याम शुक्ला पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था,
इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर महिला के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भी निशाना साधा था जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था,मामला सीएम योगी के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया ततपश्चात बस्ती पुलिस ने फरार आरोपी घनश्याम शुक्ला पर 25 हजार का इनाम घोषित कर पकड़ने कार्यवाही तेज कर दी और फरार आरोपी को संरक्षण देने में ससुर,बहन और साले को गिरफ्तार कर लिया।
Also read: Cochin यूनिवर्सिटी में निकिता गांधी के कंसर्ट में भगदड़, 4 छात्रों की मौत
यह मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां नगर थाना क्षेत्र में तैनात नायब महिला ने आरोप लगाया है कि सरकारी आवास में रहने वाले धनश्याम शुक्ल जो नायब तहसीलदार सदर के पद पर तैनात हैं उन्होंने मेरे आवास के पिछे सामने का दरवाजा खटखटाया,दरवाजा न खोलने पर मेरे आवास के पीछे का दरवाजा लात मारकर मेरे तोड़ दिया, और मेरे आवास में जबरदस्ती घुस गया,मुझे बहुत थप्पड़ मारा, गन्दी गालियाँ दीं, मुझे कई जगहपर काटा,मेरे कपड़े फाड़ दिए और मुझे फर्श पर गिरा कर मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की,मेरे द्वारा बार-बार विरोध करने के बाद भी मुझे प्रताड़ित किया और मुझे दबोच कर,मेरा गला दबा कर मेरी हत्या करने की कोशिश की,मुझे मरा हुआ दबाकर मेरी हत्या करने की कोशिश की,मैं डर की वजह से चौकी (विस्तर) के नीचे छिप गयी, पुन: मुझे बिस्तर के नीचे से पकड़कर जान लेने की कोशिश और बलात्कार करने की कोशिश की गयीं,मैंने बहुत मुश्किल से अपनी जान बचायी और बाहर की तरफ भागी और अपना दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया धनश्याम शुक्ल मेरे आवास के पीछे के दरवाजे से निकलकर अपने आवास से होते हुए बाहर आई और मुझे बाहर पाकर मुझपर पुन: झपटा।
मैं तत्काल अपने घर के दरवाजे से अन्दर घुसकर कुन्डी बन्द कर दी और वह पुन: मेरे घर के सामने का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया एवं एक बुडी तोड़ दी। परन्तु सामने का दरवाजा न खुल सका क्योंकि एक सिटकिनी (लैच) लगी थी। इसी बीच भागकर मैंने पीछे के दरवाजे पर ताला लगाया एवं तख्त खींच कर दरवाजे पर खड़ा कर दिया।
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया की वांछित अभियुक्त घनश्याम शुक्ला को रोडवेज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है और इसमें उसको न्यायलय में प्रस्तुत किया जा रहा है और इसके पश्चात इसमें शेष विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कर के आरोप पत्र न्यायलय में प्रस्तुत किया जायेगा।