भाजपा का उद्देश्य देश के लिए उज्जवल भविष्य बनानाः PM Modi
(PM Modi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का उद्देश्य मौजूदा सरकार को हटाना है, जबकि भाजपा का उद्देश्य देश के लिए उज्जवल भविष्य बनाना है। श्री मोदी ने आज नई दिल्ली में भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बैठक के बाद मीडिया से संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने श्री मोदी का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा देश के विकास के लिए काम कर रही है।
लोकसभा की सुरक्षा-चूक मुद्दे को लेकर श्री जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास करने वाले हर किसी को सुरक्षा-चूक की निंदा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियां इस गतिविधि को समर्थन दे रही हैं, जो उतना ही खतरनाक है, जितना कि सुरक्षा-चूक।
श्री मोदी ने संसद की कार्यवाही में बाधा पहुँचाने के लिए विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा है कि वे हाल के विधानसभा चुनावों में मिली हार से घबराये हुए हैं।
इस बीच विपक्षी पार्टियों ने आज सांसदों के निलंबन और लोकसभा सुरक्षा-चूक मुद्दे पर संसद-भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, वाम दल, आरजेडी, जदयू, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, जेएमएम और अन्य पार्टियों के सदस्यों ने इसमें भागीदारी की।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन मुद्दों पर सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सांसदों का निलंबन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।