ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazilian President) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi)से टेलीफोन पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) और ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazilian President) लूइज इनासियो लूला डि सिल्वा ने आज पश्चिम एशिया में चल रहे घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किये।
ब्राजील के राष्ट्रपति ने श्री मोदी को टेलीफोन किया था। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और जनहानि पर चिंता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने स्थिति को जल्दी सुधारने के लिए प्रयासों पर बल दिया।
प्रधानमंत्री ने ब्राजील की जी-20 की अध्यक्षता की सफलता के लिए भारत का पूरा सहयोग व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया।