Chhath Puja 2023: देश के विभिन्न हिस्सों में छठ पूजा धार्मिक उत्साह के साथ मनाई जा रही है
Chhath Puja 2023: देश के विभिन्न हिस्सों में छठ पूजा धार्मिक उत्साह के साथ मनाई जा रही है लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना का अनुष्ठान किया जायेगा ।
छठव्रती सूर्य देव की उपासना करने के बाद आज शाम खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे ।
इसके बाद भी उनका निर्जला उपवास जारी रहेगा। कल और परसों भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा । अर्घ्य के माध्यम से भगवान सूर्य को चढाये जाने वाले प्रसाद ठेकुआ, मौसमी फल, पूजा सामग्री अर्पित की जाती है और लोग अपनी मन्नत के पूर्ण होने की कामना करते हैं।
कल शाम विभिन्न नदी, तालाबों, पोखरों और अन्य छठ घाटों पर छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। वहीं सोमवार की सुबह उदय होते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय पर्व का समापन हो जायेगा।