Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया हैं एमपी के साथ सीजी में भी बीजेपी (MP BJP) को बंपर जीत मिली है।
चार राज्यों में से तीन राज्यों ने बहुमत हासिल कर कब्जा किया। सीजी (CG) में के नतीजों की बात करें तो यहां पर आदिवासी फैक्टर काम किया। यहां की 90 सीटों में से 30 सीटों पर आदिवासी वर्ग का कब्जा रहा है। जानते हैं किसे-कितने प्रतिशत वोट मिले।
आपको बता दें यहां की 30 सीटों पर आदिवासी वर्ग का कब्जा रहा। जिसमें से 18 बीजेपी प्रत्याशी और 11 कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। तो वहीं एक प्रत्याशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जीते हैं।
जीते गए प्रत्याशियों में 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से हैं। तो वहीं पिछड़ा वर्ग के 19 रहे। आपको बता दें सीजी कांग्रेस से 16 प्रत्याशी चुनाव जीत पाए हैं। साहू समाज से 12 लोगों ने जीत दर्ज की।
बीजेपी में लोरमी से अरुण साव, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, राजिम से रोहित साहू, साजा से ईश्वर साहू, बेमेतरा से दीपेश साहू ने जीत दर्ज की,
कांग्रेस में धमतरी से ओंकार साहू, खुज्जी से भोलाराम साहू, कसडोल से संदीप साहू, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, भाटापारा से इंदर कुमार साहू, जैजैपुर से बालेश्वर साहू ने जीत दर्ज की है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के आए नतीजों में सबसे अधिक अधिक बीजेपी के पक्ष में वोट गए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस, तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी रही है।
बीजेपी को मिले 46.27% वोट
कांग्रेस को मिले 42.23% वोट
बहुजन समाज पार्टी को मिले 2.05% वोट
जोगी कांग्रेस को मिले 1.23%0 वोट
आम आदमी पार्टी को मिले 0.93%
सीपीआई को मिले 0.39% वोट
सीपीआई एम को मिले 0.04% वोट
NOTA में गए 1.26% वोट
राजधीन रायपुर जिले की 7 सीटों पर बीजेपी काबिज हुई है।
यहां अब नए विधायक कमान संभालेंगे। आपको बता दें यहां पर
67 हजार 719 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण की सीट जीती है।
रायपुर उत्तर से 23 हजार 54 वोटों से पुरंदर मिश्रा जीत हासिल हुई है।
रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत को 41 हजार 223 वोटों से जीते हैं।
इसके अलावा रायपुर ग्रामीण में मोतीलाल साहू 35750 वोट से विपक्ष को हराकर जीते हैं।
छत्तीसगढ़ में धरसींवा से विधायक अनुज शर्मा को 44343 वोट मिले।
आरंग से गुरु खुशवंत साहेब ने 16538 मतों से जीत दर्ज की।
धरसीवां से बीजेपी के अनुज शर्मा जीते
सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार की जीत
राजिम से बीजेपी के रोहित साहू जीत
राजनांदगांव से बीजेपी के डॉ. रमन सिंह जीते
तखतपुर से बीजेपी के धर्मजीत सिंह जीते
बेलतरा से बीजेपी के सुशांत शुक्ला जीते
बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल जीते
लुंड्रा से बीजेपी के प्रबोध मिंज जीते
प्रेमनगर से बीजेपी के भूलन सिंह मराबी जीते
जशपुर से बीजेपी के विष्णु देव साय जीते
कांकेर से बीजेपी के आशाराम नेताम जीते
बसना से बीजेपी के संपत अग्रवाल जीते
जशपुर से बीजेपी के रायमुनि भगत जीते
रायपुर उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा जीते
रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत जीते
अभनपुर से बीजेपी इंद्र कुमार साहू जीते
खरसिया में कांग्रेस के उमेश पटेल जीते
बीजापुर से कांग्रेस के विक्रम मंडावी जीते
धरमजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया जीते
सरायपाली से कांग्रेस के चातुरीनंद जीते
कसडोल से कांग्रेस के संदीप साहू जीते
खुज्जी से कांग्रेस के भोला राम साव जीते
अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हारे
साजा से रविन्द्र चौबे हारे
कवर्धा से मोहम्मद अकबर हारे
आरंग से शिवकुमार डहरिया हारे
कोंडागांव से मोहन मरकाम हारे
सीतापुर से अमरजीत भगत हारे
नवागढ़ से रुद्र गुरु हारे
कोरबा से जयसिंह अग्रवाल हारे
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow