Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान चरम पर

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान चरम पर है। कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार प्रचार में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने आज जगदलपुर और खरसिया में चुनावी सभाएं लीं। इस मौके पर श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों से किया हर वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी करने सहित उन्हें धान का सर्वाधिक मूल्य दिया जा रहा है। किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को तेईस हजार करोड़ रूपये दिए गए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल राजनांदगांव जिले के सुकुल दैहान, मोतीपुर और मोहारा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर, राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव और कबीरधाम जिले के कवर्धा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं लीं। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कवर्धा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.