Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए ठीक दो दिन बाद मतदान होना है,ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।
इसी बीच आचरण संहिता का पालन नहीं होने पर चुनाव आयोग भी सख्ती दिखा रहा है और नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बलरामपुर जिले में आदर्श आचरण संहिता के उलंघन के मामले में सामरी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी उदेश्वरी पैंकरा के नाम चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है।
इसकी के साथ सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में एक प्रिटिंग प्रेस को भी सील किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि जिले में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम सक्रिय है और शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई जारी है।
इधर, कांग्रेस ने फार्म भरवाने को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के कुछ कर्मचारियों की भाजपा से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिह ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में हार रही है। इसलिए वोटरों को लुभाने महतारी वंदन फार्म भरवा रही है। उनका कहा है कि भाजपा के साथ इन सब कामों में सरकारी तंत्र से जुड़े कुछ अधिकारी भी शामिल है।
दरअसल इन दिनों भाजपा के नेता वोटरों को साधने के लिए महतारी वंदन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर फार्म भरने की शिकायते जिला निर्वाचन कार्यालय को मिल रही हैं।
जिस पर सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में प्रिटिंग प्रेस को सील करते हुए महतारी वंदन योजना के फॉर्म को जब्त कर लिया गया है।भाजपा प्रत्याशी उदेश्वरी पैंकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसके साथ ही प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के वाड्रफनगर ब्लाक में फार्म भरवाने की शिकायतें मिलने के बाद प्रतापपुर के रिटर्निंग ऑफिसर को आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को भेज दिया है।
वही रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के पीपरपान में शिकायत मिलने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड और एफएसटी की टीम भेजी गई है।
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow