Chhattisgarh Elections 2023: ‘महतारी वंदन और गृह लक्ष्मी योजना’ पर सियासत तेज

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में पार्टियों का फोकस महिला वोटरों पर है। आधी आबादी को साधने में राजनीतिक दल जुटे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत होगी।

इस योजना में महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपए मिलेंगे। जिसकी राशि सीधे उनके खातों में आएगी। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 1 हजार रूपये हर महीने देने का वादा किया है।

MP में भी बीजेपी-कांग्रेस ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं। बीजेपी लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपए दे रही है। वहीं कांग्रेस ने नारी सम्मान में 1500 रुपए महीना देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: कल मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, मुंगेली में करेंगे सभा को संबोधित

BJP की ‘महतारी वंदन योजना’

– बीजेपी ने ‘महतारी वंदन योजना’ का किया ऐलान

– हर विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रु. साल

– बीजेपी महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरवा रही है

कांग्रेस की ‘गृह लक्ष्मी योजना’

– कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपये देने का वादा किया है।

– ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के लिए सरकार खुद सर्वे कराएगी

– ‘गृह लक्ष्मी योजना’ में सबकुछ ऑनलाइन रहेगा

– ‘गृह लक्ष्मी योजना’ का पैसा सीधे महिलाओं के खाते में आएगा

– सभी वर्ग की महिलाओं को इस योजना को फायदा मिलेगा

– दीवाली पर सीएम भूपेश ने ‘गृह लक्ष्मी योजना’ की घोषणा की है।

2.3 करोड़ वोटर करेंगे फैसला

बता दें कि दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार मतदाता वोट डालेंगे और अपने जनप्रतिनिधिक का फैसला करेंगे कि उनको किस पर विश्‍वास है।

इन वोटरों में सबसे अधिक महिला वोटर है, जिसकी संख्‍या करीब 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार है। वहीं 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार पुरुष मतदाताओं की संख्या है।

17 नवंबर को होगा मतदान

छत्‍तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होगा, इससे पहले 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है।

जिसमें प्रदेश की 20 सीटों पर मतदान किया गया है, वहीं अब दूसरे चरण में शेष बची 70 सीटों पर मतदान होगा। साथ ही 3 दिसंबर को सभी सीटों के चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.