Chhattisgarh News: छठ पूजा के मद्देनजर दुर्ग और पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की मिलेगी सुविधा
Chhattisgarh News: छठ पूजा के मद्देनजर दुर्ग और पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा दी गई है।
यह ट्रेन 15 नवंबर को दोपहर 2:45 मिनट पर दुर्ग से छूटेगी और राउरकेला, रांची, गया होते हुए 16 नवंबर को सुबह 9:30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन 16 नवंबर को सुबह 10:30 बजे पटना से छूटेगी और 17 नवंबर को सुबह दुर्ग पहुंचेगी।
वहीं, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रद्द की गई बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल का पुनः परिचालन आज से शुरू हो गया है। इस बीच, यात्रियों की मांग पर आज से खोंगसरा स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस के स्टापेज की सुविधा दी गई है।