Chhattisgarh Weather Update: पश्चिमी विक्षोम के एक्टिव होने से हवा का रुख बदल गया है। जिससे कई जिलों ठंड का असर देखा जा रहा है। वहीं मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा जिला कोरिया रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के मौसमी हाल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दीपावली के बाद से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपरी हिस्से में स्थित है। इस विक्षोभ की पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।
बात करें राजधानी के ताममान की तो मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यहां पर तापमान सामान्य से 3 तीन डिग्री अधिक रहा वहीं न्यूयतम तापमान भी एख डिग्री अधिक रहा है।
ठंडी हवाओं के आने के कारण देर रात ठंड बढ़ने लगी है। विशेषकर ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव ज्यादा है। सुबह ठंडी हवा चलने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है।
मंगलवार को जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। दुर्ग व राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।
मोतीबाग, टिकरापारा, संतोषीनगर, आमापारा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गर्म कपड़ों का स्टाल लगने लगे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए 20 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है। वहीं, कपड़ा संस्थानों में भी गर्म कप़ड़ों का स्टाक आना शुरू हो गया है। इस वर्ष कारोबारी सोच-समझकर स्टाक मंगा रहे हैं, क्योंकि पिछले वर्ष ठंड कम पड़ी थी और कारोबार में जबरदस्त गिरावट आई थी।
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow