बिहार में जेडीयू-कांग्रेस में घमासान ‘INDIA’ गठबंधन में टूट के आसार साफ़

लोकसभा चुनाव में सीट बटवारा से पहले आरजेडी द्वारा नेताओं को सिंबल दिए जाने के बाद इंडिया गठबंधन में टूट की असार देखने को मिलने लगा है।

आरजेडी ने औरंगाबाद लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस की इस परंपरागत सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा अपनी पार्टी के अभय कुशवाहा को सिंबल दिए जाने के बाद नाराजगी देखी जा रही है।

इस सीट को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के समर्थकों में नाराजगी है।लिहाजा निखिल कुमार ने भी मोर्चा खोल दिया है और कशिश न्यूज़ से खास बातचीत में दो टूक अंदाज में कहा है कि मैं औरंगाबाद से चुनाव लड़ूंगा।

आरजेडी द्वारा सिंबल दिए जाने से उन्हें निराशा हाथ लगी है। औरंगाबाद में कांग्रेस की हालत काफी अच्छी है। निखिल कुमार ने ये भी कहा कि मैं पिछले 10 सालों से इस क्षेत्र में घूमता रहा हूं और बातें करता रहा हूं।

जाहिर है स्थानीय लोगों की मुझसे कुछ अपेक्षाएं हैं तो उन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश करुंगा। औरंगाबाद में कांग्रेस की हालत काफी अच्छी है।इसके साथ ही निखिल कुमार ने कहा कि 5 साल पहले औरंगाबाद में वैसी ही गलती कांग्रेस ने की थी।

ये सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है। औरंगाबाद को लेकर गलती हुई है और गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया है लिहाजा इसका खामियाजा उन्हें उठाना होगा, जिन्होंने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.