कांग्रेस कार्य समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के घोषणा-पत्र पर चर्चा की
कांग्रेस कार्य समिति ने आज आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के घोषणा-पत्र पर चर्चा की। समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा, पी. चिदम्बरम, दिग्विजय सिंह, अजय माकन और के. सी. वेणुगोपाल मौजूद रहे।
श्री वेणुगोपाल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्य समिति ने कांग्रेस के अध्यक्ष को घोषणा-पत्र को अंतिम स्वीकृति देने का अधिकार दिया है।
श्री खरगे ने इससे पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि उनकी पार्टी का घोषणा-पत्र विश्वास और प्रतिबद्धता का दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि देश परिवर्तन की मांग कर रहा है