Cricket World Cup 2023 हैदराबाद पहुंची पाकिस्तानी टीम को ओढ़ाया भगवा

Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद पहुंच गई है, जहां वो अगले 15 दिन तक रुकने वाली है।

वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होना है, जबकि पाकिस्तान को 29 सितंबर को अपना पहला वार्म अप मैच खेलना है। बुधवार देर शाम को कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरी।  इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी कड़ी सुरक्षा थी।

सात साल बाद पाकिस्तानी टीम भारत में कोई क्रिकेट मैच खेलने के लिए आई है। इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम भारत में आई थी। जब पाकिस्तानी टीम एयरपोर्ट पर पहुंची तो कई लोगों ने क्रिकेटर्स के साथ सेल्फी क्लिक की।

इसके अलावा टीम होटल में भी सभी खिलाड़ियों का भारतीय अंदाज में स्वागत किया, इस दौरान भगवा रंग की शॉल पहनाकर सभी का स्वागत हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) को 25 सितंबर को ही वीज़ा मिला था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus कंगारुओं ने जीत लिया आखिरी मैच, मगर सीरीज पर भारत का कब्जा

दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देरी से वीज़ा मिलने पर आईसीसी से शिकायत की थी, लेकिन पीसीबी ने बाद में खुद ही बयान जारी कर इसे नकार दिया था। पीसीबी के मुताबिक, उन्होंने 19 सितंबर को वीज़ा के लिए अप्लाई किया था। 

बीसीसीआई ने 25 सितंबर तक की ही तारीख दी थी और तय समय पर वीज़ा मिल गया था। भारत से पाकिस्तान का मुक़ाबला 14 अक्टूबर को होगा। 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.