Delhi Liquor Policy: ED के बाद CBI ने के कविता पर कसा शिकंजा, शराब घोटाले में किया गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy: दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में CBI ने बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है. के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. सीबीआई ने के कविता से जेल में पूछताछ की थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था.

सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया था कि उसने के कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ की. सीबीआई ने ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा (राउज एवेन्यू कोर्ट) को बताया कि अदालत के आदेश के बाद उसने छह अप्रैल को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कविता से पूछताछ की. अदालत ने पांच अप्रैल को सीबीआई को कविता से जेल में पूछताछ की अनुमति दी थी. कविता ने उस आदेश को चुनौती दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट 26 अप्रैल को इसपर सुनवाई करेगा.

23 अप्रैल तक बढ़ी थी न्यायिक हिरासत

इससे पहले मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी. के कविता ने कहा कि यह केस केवल बयानों पर आधारित है. मामला पूरी तरह बेतुका और राजनीति से प्रेरित है. विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए है. मामले में CBI मेरा बयान दर्ज कर चुकी है. जेल में CBI ने मेरे बयान लिए हैं.

के कविता पर साउथ ग्रुप की प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली में शराब लाइसेंसों के बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.

तिहाड़ में हैं सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया

इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. केजरीवाल 15 अप्रैल तक हिरासत में हैं. केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में बंद हैं. आप के सांसद संजय सिंह भी इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे. हालांकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. वह जेल से बाहर हैं.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.