Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के तमाम स्कूलों को धमकी ईमेल आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के मुताबिक एक ही मेल, लगभग एक ही समय पर कई स्कूलों को एक साथ भेजा गया था।
स्कूलों के प्रबंधन ने अभिभावकों को कॉल और एसएमएस के जरिए बच्चों को वापस ले जाने के लिए सूचित किया। जो बच्चे स्कूल बसों से आते थे उन्हें उन्हीं बसों से वापस घर भेजा गया।
सभी स्कूलों में पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची और जांच शुरू की। सभी जगह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। खबर लिखे जाने तक कहीं से भी कुछ नहीं मिला है। दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश प्राईवेट स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है और बच्चों को घर भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। धमकी भरे मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मेल का ऑरिजन ढूंढने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कहा है कि चूंकि एक ही मेल सभी स्कूलों को भेजा गया है इसका मतलब साफ है कि कोई एक शख्स या गुट ने ही मेल भेजे हैं लेकिन मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए सभी स्कूलों की जांच मुस्तैदी से की जा रही है।