Delhi Water Crisis:यमुना रिवर बोर्ड इमरजेंसी मीटिंग करे; दिल्ली-हरियाणा और हिमाचल सरकारें शामिल हों
Delhi Water Crisis: सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को निर्देश दिया है कि वह भीषण गर्मी और पानी की भारी मांग के बीच राजधानी में जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के साथ ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की आपात बैठक आयोजित करे।
न्यायमूर्ति पी के मिश्रा और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की अवकाशकालीन पीठ ने यह बैठक पांच जून को करने का निर्देश दिया है। पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 जून को निर्धारित करते हुए कहा कि बैठक की कार्रवाई और सभी संबंधित राज्यों द्वारा सुझाए गए उपायों की जानकारी भी पीठ के समक्ष रखी जाए।
सर्वोच्च न्यायालय में पिछले हफ्ते दाखिल दिल्ली सरकार की उस याचिका पर सुनवाई हो रही थी जिसमें वजीराबाद बैराज के माध्यम से हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त जल छोडे जाने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया था।
Also read: India Creates World Record With 64.2 Crore Voters Participating In Lok Sabha Polls
इस याचिका में दिल्ली सरकार ने हिमाचल प्रदेश के साथ हुई व्यवस्था का उल्लेख किया था जिसमें हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त जल दिल्ली को देने पर सहमति हुई थी। लेकिन दिल्ली के साथ हिमाचल प्रदेश की सीमा न होने के कारण इस जल को वजीराबाद बैराज के माध्यम से छोडा जाना चाहिए।