जलमंत्री आतिशी ने दिल्ली जलबोर्ड और शहरी विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ Chandrawal Water Treatment Plant (चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) स्थित पम्प हाउस का आज निरीक्षण किया।
एक प्रेस वक्तव्य द्वारा जलमंत्री कार्यालय ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में अप्रत्याशित रूप से हुई बारिश के कारण चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थित पम्प हाउस में जल भराव हो गया था।
जिस कारण पम्प हाउस के मोटरों को नुक़सान पहुँचा और मध्य दिल्ली के कई इलाक़ों में सप्लाई प्रभावित रही। श्रीमति आतिशी ने अपने निरीक्षण में पाया कि, जलबोर्ड ने पम्प हाउस से अत्याधिक पानी निकाल दिया और मोटरों को भी ठीक कर दिया है। कार्यालय ने आश्वासन दिया कि मोटरों की मरम्मत होने की वजह से अब जल आपूर्ति भी सामान्य हो जाएगी और लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा जलमंत्री आतिशी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, दिल्ली जलबोर्ड और शहरी विकास विभाग सहित सभी संबंधित विभाग प्लांट का संयुक्त निरीक्षण करें। इस निरीक्षण के आधार पर योजना तैयार करें ताकि आगे किसी भी प्लांट में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
वहीं जलमंत्री ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ मिंटो ब्रिज अंडरपास स्थित पम्प का जायज़ा लिया, और अधिकारियों को आदेश दिया कि इस अंडरपास पर जलभराव रोकने के लिए नई तकनीक और मौजूदा पम्प की क्षमता बढ़ाने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाए।