PM Modi on Diwali 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई
PM Modi on Diwali 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के लेपचा में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि देश के बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाना जोश और गर्व से भरा अनुभव रहा है।
उन्होंने कहा कि ये सैनिक अपने परिवार से दूर रहकर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का प्रदर्शन करते हुए हमारे जीवन को रोशन करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों का साहस अटूट है। उन्होंने कहा कि दुर्गम इलाकों में तैनात, सैनिकों का त्याग और समर्पण लोगों को सुरक्षित रखता है।
प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।