Doda Bus Accident: 300 फुट गहरी खाई में गिरी बस, दर्दनाक हादसे में इतने की गई जान

Doda Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने यह जानकारी दी।

जाने कैसे हुआ हादसा

अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है। बताया जाता है कि बस में लगभग 40 यात्री थे। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई।उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं।

घायलों को किया गया एयरलिफ्ट

आपको बता दें, घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। यहां पर इस दर्दनाक घटना से मृतकों की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है।

Leave a Comment