Excise Scam: राघव मंगुटा के अप्रूवर बनते ही संजय सिंह के घर ED का छापा

Excise Scam में ईडी ने बुधवार की सुबह आम आदमी पार्टी को चौंकाते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापा मार दिया है। छापामार कार्यवाही से अरविंद केजरीवाल सकते में हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि संजय सिंह के घर छापेमारी आबकारी घोटाले और मनीलॉंड्रिंग के आरोप में की गई है। 

आज सुबह बुधवार की सुबह 7 बजे ईडी के अधिकारियों की गाड़ियों ने संजय सिंह के घर को घेर लिया। घर के मुख्यद्वार पर ईडी के अधिकारियों ने अपने सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए और किसी को भी अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी। शराब घोटाले में कोर्ट में दाखिल की गई  चार्टशीट में तीन जगहों पर संजय सिंह के नाम का ज़िक्र है। इससे पहले मनीष सिसोदिया की इसी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है और वो जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले सालआप सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था। आजकल वो सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत पर हैं। उन्हें मेडिकल आधार पर ज़मानत मिली हुई है। संजय सिंह के घर छापेमार कार्यवाही से पहले ख़ास बात यह है कि इसी मामले में दो आरोपी राघव मंगुटा और दिनेश अरोड़ा को कोर्ट ने मंगलवार को ही सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दी है। 

दिल्ली सरकार ने साल 2021 से दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थीजिसके तहत शराब का कारोबार पूरी तरह से निजी हाथों में सौंप दिया गया था। दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने के पीछे ये तर्क दिया था कि इससे माफिया राज खत्म हो जाएगा और इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। लेकिन  सरकार के दावे फेल हो गए थे और सरकार को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ा था। सरकार ने खुद ही माना कि शराब की भारी बिक्री के बावजूद रेवेन्यू का भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर दिल्ली सरकार आलोचनाओं के घेरे में गई और मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सबसे पहले सरकार पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

नरेश कुमार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को रिपोर्ट में पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद वीके सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था और कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई थी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.