G20 Summit 2023: की मेजबानी के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार; विश्व के नेताओं का आगमन शुरू

G20 Summit 2023: नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले 18वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है।

विश्‍वभर से जी-20 शीर्ष नेता शनिवार से शुरू हो रहे वैश्‍विक समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ और नाईजीरियां के राष्‍ट्रपति बोला अहमद तिनुबू पहले ही राष्‍ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं। अन्‍य देशेां के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और शासनाध्‍यक्ष भी आज नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। इस बीच वैश्‍विक नेताओं का स्‍वागत करने के लिए राजधानी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इसमें विश्‍व के अग्रणी 20 देशों के नेता आर्थिक और विकास से जुडे मुद्दो पर बातचीत कर रहे है। अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कल नई दिल्‍ली पहुंच रहे है। विश्‍व के नेता इस सम्‍मेलन में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा तथा स्‍वच्‍छ ऊर्जा, जलवायु संकट और बहुआयामी विकास बैंको की क्षमताओं पर गंभीरता से विचार विमर्श करेंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.