Hardoi News: यूपी के हरदोई में सड़क हादसा पति-पत्नी की कार में जलकर मौत
Hardoi News: हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ एक कार पेड़ से जा टकराई और फिर कार में आग लग गई। आग लगने से कार सवार दंपति की जलकर मौत हो गई।
आग का दृश्य जिसने भी देखा दहल गया।मामले की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची।एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया की प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है दोनों मृतक शहर कोतवाली इलाके के हैं।
कोतवाली शहर के मोहल्ला रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल ने लखनऊ से एक कार खरीदी थी। आकाश कार चलाता था, जबकि पिता घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं।
शुक्रवार को अपनी कार से पत्नी कीर्ति को बीए की परीक्षा दिलाने सांडी आए हुए थे। दोपहर के बाद वह दोनों कार में सवार होकर वापस हरदोई आ रहे थे प्रत्यक्षदर्शी श्याम जी ने बताया की कार अचानक बधराई गांव के निकट गौशाला के पास सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज हुई कि कार घूम कर फिर सांडी की ओर खड़ी हो गई। इसी बीच अचानक कार में आग लग गई। जब तक कार में सवार दंपति उतर कर बाहर आ पाते,तब तक कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई।
जिससे दोनों की जिंदा जलकर कार के अंदर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह,बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा ,शहर कोतवाल संजय पांडेय,सांडी थाना अध्यक्ष छोटेलाल समेत मौके पर पहुंचे।