Haryana News: हरियाणा के किसानों को 135 करोड़ का फसल मुआवजा- सीएम सैनी
Haryana News: आज 54,000 से ज़्यादा किसानों को ई-क्षतिपूर्ति के माध्यम से 135 करोड़ रुपये से ज़्यादा का फ़सल मुआवज़ा दिया गया
3500 से ज़्यादा परिवारों को लगभग 131 करोड़ रुपया की मदद दयालु योजना के तहत की गई.
हरियाणा में डबल इंजन की सरकार किसान और ग़रीब को मज़बूत करने के लिए कर रही है कार्य.
किसानों के खाते में अब तक कुल फ़सल मुआवज़े के 12,500 करोड़ से ज़्यादा रुपये दिए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की मज़बूती के लिए लगातार किया जा रहा है कार्य.
2008 की तुलना में जब 2013 में जब DAP के रेट बढ़ें तब की सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई.
2014 के बाद MSP के रेट बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़ैसला किया कि इसका बोझ आम किसानों पर नहीं पड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण में सबसे पहला कार्य 20 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने का किया