हसीन जहां (Haseen Jahan): ‘शमी अच्छा क्रिकेटर, काश! अच्छा इंसान भी होता’
अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2023 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद से ही मोहम्मद शमी चर्चा में है। इसी बीच उनकी पत्नी हसीं जहां ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘वो अच्छे क्रिकेटर हैं, काश वे अच्छे आदमी भी होते।’ उन्होंने कहा, जो मुझे पर्सनली जानते हैं वो जानते हैं कि मेरे साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा, कितना अच्छा होता अगर मैं, मेरी बेटी और वो मिल करके अच्छी जिंदगी जी पाते। उन्होंने कहा, यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारा देश फाइनल भी जीते और वर्ल्ड कप हमारे पास आए।
हसीन जहां ने कहा, उनके और शमी के संबंधो को उनके करियर के साथ नहीं जोड़ा जाए क्योंकि उनका एक करियर है, वो उनके निजी जिंदगी के रिश्ते से बिल्कुल अलग है, यानी मेरे और उनके बीच के विवाद का उनके करियर से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
हसीन जहां ने कहा, मेरे बारे में जानबूझकर नेगेटिव बातें फैलाई जाती हैं। जिस व्यक्ति से मेरे लड़ाई चल रही है वो आर्थिक रूप से बेहद मजबूत है। उनके पास मेरे खिलाफ एक पूरी टीम है जो मेरे साथ लगातार गाली-गलौच करती रहती है। उन्होंने कभी-कभी मेरे दिल में यह ख्याल आता है कि हम साथ रह सकते लेकिन शमी के गंदे दिमाग की वजह से, लालच की वजह से ऐसी स्थिति में है। वह अपनी कई गलत चीजों को पैसे से छिपाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह तकलीफ में नहीं है।
हसीन जहां ने कहा कि मैने सब कुछ अपने मालिक, अपने अल्लाह पर छोड़ दिया है, अब जो होगा वो देखा जाएगा। अमरोहा कई कानूनी वजहों के कारण बार-बार आना पड़ता है। यह अच्छा है कि वह अभी अच्छा खेल रहा है तो वह अपनी पूरी जिंदगी अच्छा ही खेलेगा। उसका निजी जिंदगी में अच्छा होना बहुत जरूरी है।