रामराज्य की अवधारणा में हर तबके को अच्छी शिक्षा, इलाज मिलनी चाहिए, पैसे के अभाव में कोई भी इससे वंचित नहीं रहना चाहिए – Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal शुक्रवार को मयूर विहार फेज तीन स्थित रामलीला मैदान में जय श्री हनुमत रामलीला कमेटी द्वारा संचालित रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगवान श्रीराम, सीता एवं लक्ष्मण का तिलक लगाकर स्वागत किया और रामलीला कमेटी की तरफ से गदा देकर सम्मानित किया गया। अरविंद केजरीवाल से नवरात्र, दशहरा, दीपावली समेत आगामी सभी त्योहारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलकर हम दिल्ली की सेवा कर रहे हैं। रामराज्य की अवधारण में हर तबके को अच्छी शिक्षा, इलाज मिलनी चाहिए। पैसे के अभाव में कोई भी अच्छी शिक्षा और इलाज वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें तीन बार अपनी सेवा का मौका दिया है। मुझे भरोसा है कि चौथी बार भी हमें सेवा का मौका मिलेगा ।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी है। यही हमारी भारतीय संस्कृति है और यही हम हिंदुओं की संस्कृति है। अपने बच्चों को भी रामलीला जरूर दिखानी चाहिए। मुझे याद है जब हम छोटे थे तो हर साल, हर रोज रामलीला देखने जाते थे।इसलिए इसका एक-एक सीन हमें कंठस्थ याद हो गया था। आप भी अपने बच्चों को रामलीला दिखाने लाया करो, इससे उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है। भगवान राम के जीवन में कई ऐसे प्रसंग हैं, जो हमें प्रेरणा देते हैं। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए, हम दिल्ली में राम राज्य की अवधारणा पर काम कर रहे हैं। जिसमें गरीब से गरीब बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिले और सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। पैसे के अभाव में कोई बच्चा अनपढ़ नहीं रहना चाहिए। पैसे के अभाव में कोई इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम ने बताए हुए मार्ग पर चलकर हम दिल्ली के लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपने हमें तीन बार मौका दिया है। अब जब चौथी बार दिल्ली का चुनाव होगा तो मुझे उम्मीद है कि आप हमें सेवा करने का मौका देंगे।अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों को दशहरे, दिवाली, छठ पूजा, और दुर्गापूजा समेत आने वाले सभी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान आप लोगों को खूब खुश रखे। आपके परिवार में सबको स्वस्थ रखे और आपके परिवार को खूब तरक्की दे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.