पूरे देश में केवल दिल्ली-पंजाब में मुफ्त व 24 घंटे बिजली मिलती है, हरियाणा, यूपी समेत भाजपा शासित सभी राज्यों में सबसे महंगी बिजली मिलती है- Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के डबवाली विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल रोड शो कर जनता से समर्थन मांगा। रोड शो में उमड़ी क्षेत्र की जनता ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा की जनता को केवल हमारी सरकार मुफ्त बिजली, शानदार स्कूल-अस्पताल दे सकती है। ये पार्टियां नहीं दे सकतीं। आज पूरे देश में केवल दिल्ली-पंजाब में मुफ्त व 24 घंटे बिजली मिलती है, जबकि हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित सभी राज्यों में सबसे महंगी बिजली मिलती है। उन्होंने अपील कर कहा कि पहले आप दिल्ली के सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक को देखकर आएं, फिर आम आदमी पार्टी को वोट करें। उन्होंने कहा कि यह लोग मेरी ईमानदारी से डरते हैं। इसलिए इन्होंने मेरे ऊपर झूठे लांछन लगाए और मुझे जेल भेजा, ताकि जनता को लगे कि केजरीवाल ने कुछ किया होगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने पांच महीने तक जेल में रखा। जेल से छूट कर मैं आपके बीच में आया हूं। मेरा क्या कसूर था? पिछले 10 साल से मैं मुख्यमंत्री के तौर दिल्ली की जनता की सेवा कर रहा हूं। पूरी ईमानदारी के साथ दिल्ली मे सरकार चलाई। पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब राज्य है, जहां मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिलती है। वहीं, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत जहां पर भाजपा की सरकारें हैं, वहां पर सबसे महंगी बिजली मिलती है। उन्होंने हरियाणा की जनता से पूछा कि सस्ती और फ्री बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाला चोर है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में मैंने दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए और शिक्षा माफिया का खात्मा किया। पानी, बिजली फ्री कर दी। लोगों के लिए अच्छी सड़कें बनाईं, शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बनाएं। फिर भी ये लोग कहते हैं कि केजरीवाल चोर है। ये लोग मेरी ईमानदारी से डरते हैं। इनका मकसद था कि केजरीवाल पर कीचड़ फेको, लांछन लगाओ, जेल भेज दो तो जनता को लगेगा कि केजरीवाल ने कुछ किया होगा। लेकिन आज मैं जेल से निकल कर बाहर आ गया हूं तो पूरी दिल्लीवाले कह रहे हैं कि केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं। पूरी दुनिया में कोई नहीं मानता है कि केजरीवाल चोर है। जेल से आकर मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आज के जमाने में कोई चपरासी की नौकरी नहीं छोड़ता है। मैंने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली की जनता से कहा कि अगर आप मानते हैं कि केजरीवाल ईमानदार है, तभी मुझे वोट देना। आप दोबारा वोट देकर मुझे जिताएंगे तभी मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा, वरना नहीं बैठूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने जेल में मुझे तोड़ने की कोशिश की। तरह-तरह की यातनाएं दी, मैं शुगर का मरीज हूं, लेकिन इन्होंने मेरी इंसुलिन बंद कर दी। मेरी किडनी खराब हो सकती थी। मुझे इंसुलिन लेने के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ी थी। तरह-तरह से मानसिक उत्पीड़न कर मुझे तोड़ना चाहते थे। ये लोग बार-बार कहते थे कि एनडीए में शामिल हो जाओ। लेकिन इनको यह नहीं पता है कि मैं हरियाणा का हूं। ये लोग किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते। मुझे फक्र है कि मैं हरियाणा का हूं। मैंने अपने काम की बदौलत पूरे देश और पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रौशन किया है। हरियाणा से पढ़-लिखकर निकलने के बाद आपके बेटे केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बना ली। आज दिल्ली और पंजाब में जो काम हो रहे हैं, आजादी के बाद किसी भी पार्टी की सरकार ने उस किस्म के काम नहीं किए हैं। दिल्ली-पंजाब में 24 घंटे और फ्री बिजली कर दी। हरियाणा की जनता ने मौका दिया तो यहां भी बिजली फ्री कर दूंगा। लेकिन ये पार्टियां बिजली फ्री नहीं कर सकतीं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि क्या आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है? मैं उनसे कहता हूं कि आम आदमी पार्टी के बिना भी हरियाणा में सरकार नहीं बन रही है। हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी, वह आम आदमी पार्टी के समर्थन से ही बनेगी। ‘‘आप’’ के समर्थन से जो भी सरकार बनेगी, उससे मैं बिजली फ्री कराउंगा। यह मेरी जिम्मेदारी है। शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे। आपके घर में कोई बीमार होता है, उसका मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज होगा। हमने दिल्ली और पंजाब में जितने काम किए हैं, वह सारे काम हरियाणा में भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग दिल्ली और पंजाब में रह रहे अपने रिश्तेदारों और परिचितों से बिजली, स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक के बारे में पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल देख कर आइए, इसके बाद आम आदमी पार्टी को वोट देना।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डबवाली के उपर एक परिवार का कब्जा हो गया है। उसी एक परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। आप किसी भी पार्टी को वोट दे लें, लेकिन सीट तो एक ही परिवार के पास जाएगी। डबवाल की जनता को उस परिवार से मुक्ति चाहिए, आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए। उन्होंने अपील की कि आप ऐसे आदमी को वोट दीजिए, जो आपके बीच में रहता हो। हमारे प्रत्याशी कुलदीप यहीं के रहने वाले हैं। पहले छात्र नेता रहे, फिर सरपंच रहे। जिला परिषद में सदस्य रहे। आधी रात में भी कुलदीप आपके लिए खड़े रहते हैं। जिनकी कई पीढ़ियां राजनीति में हैं, उनके मन में जनता की सेवा का भाव नहीं होगा। आम आदमी पार्टी के समर्थन से जो भी सरकार बनेगी, उससे काम करा कर लाने की जिम्मेदारी मेरी है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.