Jaipur News: जयपुर में आंधी के साथ होगी बारिश! अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा पिंक सिटी का मौसम?

Jaipur News:चानक बदले मौसम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने यहां भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, अगले 5 से 6 दिनों के अंदर तापमान के तेजी से कम होने की संभावना जताई गई है.

इससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से घटकर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. अगले 48 घंटे जयपुर में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान मौसम में गर्मी बनी रह सकती है. हालांकि, इसके बाद होने वाली बारिश से तापमान गिर सकता है.

IMD ने जयपुर संभाग और आसपास के जिलों के लिए मौसम का पूर्वानुमान बताया है. इसके मुताबिक, 3 फरवरी को जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश, आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. भरतपुर, कोटा, जयपुर के कुछ हिस्सों में 5 फरवरी को बादल के गड़गड़ाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 फरवरी को जयपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

पश्चिमी राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का बनना है. विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में 3 फरवरी को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की, मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं. 4 फरवरी को बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 5 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य रहेगा.

किसानों के लिए सुझाव

कृषि मंडियों व धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की सलाह दी गई है, ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके. खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को ढक कर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण के लिए अपील की गई है. विभाग ने किसानों से कहा है कि खड़ी हुई फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखकर ही करें.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.