Lok Sabha Election 2024: Rahul Gandhi ने तिरुनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित किया
Lok Sabha Election 2024:  कांग्रेस नेता Rahul Gandhi (राहुल गांधी) ने कहा है कि एनडीए सरकार केवल कुछ अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है और सभी क्षेत्रों में ऐसे ही लोगों को ठेके दिये जा रहे हैं।

आज तिरुनेलवेली में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के जरिये विपक्षी दलों को धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले अज्ञात कारणों से कांग्रेस को निशाना बनाया गया है। पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से पिछले दस वर्षों में यह मुद्दा एक बडी चुनौती बन गया है।

Also Read:

निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वरिष्‍ठ और दिव्‍यांगजनों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की

निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वरिष्‍ठ और दिव्‍यांगजनों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की है। इस पहल के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता और 40 प्रतिशत तक दिव्‍यांगता वाले व्‍यक्ति, घर से मतदान की सुविधा का विकल्‍प चुन सकते हैं।

निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि इस श्रेणी के मतदाताओं ने पहले और दूसरे चरण के मतदान के तहत वोट डालना शुरू कर दिया है। पहले चरण के मतदान में हिस्‍सा लेने वाले मतदाताओं ने घर से वोट डालने की सुविधा पर संतोष व्‍यक्‍त किया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार घर से वोट डालने की सुविधा के दौरान चुनाव और सुरक्षा कर्मियों की पूरी टीम मौजूद रहती है। गुप्‍त मतदान की व्‍यवस्‍था का भी पूरी तरह पालन किया जाता है।

घर से मतदान के लिए देशभर में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 81 लाख और 90 लाख दिव्‍यांग मतदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.