Lok Sabha Elections 2024: Sunita Kejriwal लोकसभा चुनाव में AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।

राजधानी में आज एक प्रेसवार्ता के माध्‍यम से आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बताया कि सुनीता केजरीवाल कल पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगी।

इसके अतिरिक्‍त वह सोमवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी एक रोड शो करेंगी। वह आप उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगने के लिए पंजाब, हरियाणा और गुजरात का भी दौरा करेंगी।

इस पर टिप्‍पणी देते हुए भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना सुनिश्चित कर रहे हैं। श्री बिधूड़ी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने वादा किया था कि उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं आएगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.