Loksabha Election: राजधानी दिल्री के नरेला क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Loksabha Election: दिल्‍ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अपनी स्‍वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज राजधानी के नरेला क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में कई गतिविधियों के माध्‍यम से नागरिकों को मतदान का महत्‍व बताया गया।

निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विकासपुरी और छत्‍तरपुर क्षेत्र के स्‍कूलों में भी निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान छात्रों को चुनाव और मतदान की विस्‍तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा पटेल नगर क्षेत्र में भी कई गतिविधियों द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया।

दिल्‍ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने और चुनाव संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राजधानी में स्‍वीप अभियान चलाया हुआ है।

इस अभियान के तहत दिल्‍ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया मंचों पर भी नागरिकों को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।

दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है

दिल्ली में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत आज विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 71 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके साथ ही अभी तक नामांकन पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 141 हो गई है।

दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है और लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान 25 मई को होगा। वोटों की गिनती चार जून को संपन्न होगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.